Chirag Paswan का Rahul Gandhi को जातीय जनगणना पर समर्थन | Caste CensusPunjabkesari TV
3 months ago जातीय जनगणना एक ऐसा मुद्दा जो आने वाले समय में भारत की राजनीति को पूरी बदल सकता है..इस मुद्दे पर अब देशभर में राजनीति तेज हो गई है.. जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर दबाव डाला जा रहा है...देश की राजनीतिक पार्टियां इस बात पर जोर दे रही है कि दलित को किस तरह उसकी पार्टी के साथ जोड़ा जाए...जहां कांग्रेस जातिगत जनगणना की बात कर सरकार पर दबाव डालना चाहती है. वहीं एनडीए के घटक दल भी विपक्ष की बात का समर्थन करते नजर आ रहे है....