National

Indian Ocean में China के डूबे जहाज को खोजने के लिए India ने भेजा विमान|India China RelationPunjabkesari TV

1 year ago

दरअसल दो दिन पहले यानी 17 मई को चीन का मछली पकड़ने वाला जहाज लू पेंग युआन यू 028 हिंद महासागर में ड़ूब गया था... बता दें कि इस जहाज पर 39 लोग सवार थे... जहाज पर चालक दल के सदस्य के रूप में 17 चीनी, 17 इंडोनेशियाई और 5 फिलिपीन के लोग सवार थे... इनमें से अब तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है... यहां तक अपने आप को होशियार समझने वाला ड्रैगन डूबे हुए जहाज की सही लोकेशन तक नहीं बता पाया था... लेकिन भारतीय नौसेना ने इसका सफलतापूर्वक पता लगा लिया... ड्रैगन ने कड़ी मशक्कत की... बावजूद वह अपने नागरिकों को खोज नहीं पाया...जिसके बाद चीन न चाहते हुए भी भारत से मदद मांगी... और भारत ने तुरंत दरियादिली दिखाई... ड्रैगन ने भारतीय नौसेना से मदद की मांग की...