Pakistan पर आया “China” को तरस, इतने Million Dollar की मदद | Economic Crisis In Pakistan | ChinaPunjabkesari TV
2 years ago पाकिस्तान के पांव कब्र में लटके हैं... खजाना खाली है... खैरात यानी भीख कहीं से मिल नहीं रही... कहत हैं न की रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गया... जो पाकिस्तान के वजीरे आजम पर बिल्कुल सटीक बैठ रह है... अमेरिका जैसे सुपरपावर मुल्क ने भी पाकिस्तान को चीन से खबरदार कर दिया है... इस खतरे के साथ ही कर्ज के बुते चीन पाकिसत्न पर कब्जा कर लेगा... इतना कुछ होने के बाद भी पाकिस्तानी हुक्मरानों को चाईनीज मोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है... कटोरेबाज पाकिसत्न अब भी चीन से उम्मीदे लगाए बैठा है... लेकिन पाकिस्तान आवाम मान चुकी है कि शरीफ हमें चीन का गुलाम बना चुके हैं...