Donald Trump Tariff War: China ने लिया America के टैरिफ वॉर का बदला, क्या होगा Global Market पर असर?Punjabkesari TV
5 hours ago अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के साथ ही... ट्रेड वॉर की शुरूआत हो गई हैं... अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को... अमेरिका की सत्ता संभालते हुए... एक महीना भी पूरा नहीं हुआ हैं... लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किये वादों के अनुसार... काम करना शुरू कर चुके है... अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान... ट्रंप को बार-बार ये कहते सुना गया था कि... वह राष्ट्रपति बनने के बाद... कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाएंगे... ऐसे में ट्रंप ने अपने इन आदेशों के अनुसार... काम करना शुरू भी कर दिया हैं...