National

Coronavirus: कोरोना पीक में चीनी सेना ने क्यों की घुसपैठ या बड़ी साजिशPunjabkesari TV

2 years ago

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, दुनिया भर के कई देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहे हैं..... चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद वहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.... जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद केसेस में भारी इजाफा हो रहा है.... हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं... दवाएं नहीं हैं...... जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.....बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं.....हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है...एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं.....अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने सोशल मीडिया पर चीन के चौंकाने वाले वीडियोज शेयर किए हैं.... इनमें अस्पतालों, श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के चिंताजनक हालात दिखाई पड़ रहे हैं.... उन्होंने कोरोना पर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 90 दिन में चीन की 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे..... करीब 10 लाख मौतों की आशंका है..इस खबर ने भारत की चिंता बढ़ा दी है....आज जो हम खुलासा करने वाले है.....उसको सुनने के बाद आप भी सकते में आ जाएंगे.....