US-CHINA Tariff War: Trump के टैरिफ के सामने सुस्त पड़ा ड्रैगन, टैरिफ पर समझौते की पेशकश!|XI JINPINGPunjabkesari TV
1 day ago ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही मानों जैसे टैरिफ शब्द प्रचलन में आ गया हो. रेसिप्रोकेल टैरिफ अर्थात आप जितना कर अमेरिकी उत्पादों पर लगाते है उतना ही कर अमेरिका आपके उत्पादों पर लगाएगा.. लेकिन ट्रंप ने फिलहाल के लिए 90 दिनों तक कई देशों को रियायत दी हैं..चीन एक ऐसा देश है जिसके इस रियायत का लाभ नहीं मिल रहा है.. ट्रंप चीन को माफ करने के मूड में नहीं दिख रहें.. चीन ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में टैरिफ बढ़ाने की नीति बनाई..इसके बाद ट्रंप भी लगातार चीन पर टैरिफ बढ़ाने लगे. हालत यह हो गई कि आज अमेरिका चीनी उत्पादों पर 145 प्रतिशत टैरिफ कर दिया है..लेकिन अब चीन अमेरिका के सामने अपनी गलतियों के चलते बैकफुट पर दिख रहा है... चीन अमेरिका के साथ समझौते करने की दिशा में कदम उठा रहा है..आइए समझते है क्या पूरा मामला.. .