Iraq Girls Wedding: घटाई गई लड़कियों के शादी की उम्र, जानें नया नियम क्या?। Iraq’s Controversial LawPunjabkesari TV
2 months ago इराक में महिलाओं के लिए अब तक शादी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी, लेकिन नए संशोधन के बाद मौलवियों को विवाह, तलाक और बच्चों की देखभाल समेत पारिवारिक मामलों पर फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. कानून के सबसे प्रमुख विरोधियों से एक वकील मोहम्मद जुमा ने कहा, हम इराक में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के अंत तक पहुंच चुके हैं. इराकी पत्रकार ने कहा, यह तथ्य कि महिलाओं के भाग्य फैसला मौलवियों के हाथ है, भयावह है. मुझे एक महिला के रूप में अपने जीवन में आने वाली हर चीज से डर लगता है.