National

CJI On Ayodhya Ram Mandir: 'मैं भगवान के सामने बैठ गया और...', DY Chandrachud के बयान पर कैसा बवाल?Punjabkesari TV

3 months ago

चीफ जस्टिस आफ इंडिया अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है...उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है...CJI के बयान के बाद संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिये...इस मुद्दे पर आम जनता के साथ राजनेता भी इस मामले में कूद गए... कुछ नेता इतना आगे बड़ गए कि अपनी मर्यादा भूल कर सीजेआई के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर दी...वहीं एक नेता ने तो CJI नसीहत दे डाली कि किस बात के लिए प्रार्थना करनी चाहिए...इस बयान के राजनीतिकरण के कई कारण है...इस देश में निजी आस्था को जनमानस के सामने रखने पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है..लेकिन विवादित मुद्दों पर बात करना हमेशा चर्चा में रहता है.. और अगर सीजेआई किसी ऐसे मुद्दे पर बात कर दे तो उस पर प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है....