Chattisgarh और Unnao में भयानक Road Accident, तेज रफ्तार बना दोनों हादसों का कारण | Road AccidentPunjabkesari TV
10 months ago इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आए दिन कोई ना कोई एक्सीडेंट की खबर सामने आते रहती है... कभी किसी की लापरवाही तो कहीं किसी की जल्दबाजी हादसे का कारण बन जाती है... इसी तरह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और यूपी के उन्नाव जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया... जहां बेमेतरा में एक पिकअप और मिनी ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई... जिसमें बच्चे समेत करीब 9 लोगों की मौत हो गई... और करीब 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.... घायलों को रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कर दिया गया...