Bihar News : सूर्योदय के साथ छठ पर्व का समापन,बिहार में पसरा मातम, 10 लोगों की डूबने से मौतPunjabkesari TV
1 month ago उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के बाद छठ के महापर्व का समापन हो गया....छठ पर्व की धूम यूपी से लेकर बिहार तक रही... 4 दिन तक मनाया जाने वाला त्यौहार छठ का आखिरकार आठ नवंबर को उसका समापन हो गया.... देश-दुनिया में लोक आस्था के छठ महापर्व के चौथे दिन आज यानी आठ नवंबर की सुबह छठ व्रतियों के उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया.... इसके बाद सभी छठ व्रतियों ने व्रत का पारण किया.... वैसे तो इस व्रत की मान्यता है कि सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति की मनोकामना और संतान की रक्षा का वरदान मिलता है....