नीति आयोग की मीटिंग में क्या हुआ?, Mamata Banerjee बीच बैठक से बाहर क्यों आ गईं? | NITI Aayog MeetingPunjabkesari TV
4 months ago बजट पर मचा सियासी घमासान अब नीति आयोग की बैठक पर शुरू हो गया है.... आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 9वीं गवनर्निंग काउंसिल की बैठक ङुई... इस बैठक में विपक्ष ने बॉय काट किया बावजूद इसके बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची.... लेकिन बैठक को एक घंटा भी नहीं हुआ होगा कि ममता बनर्जी बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल आईं.... बाहर निकलकर ममता बनर्जी ने मीडिया के सामने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि, मैंने कहा कि आपको राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए... मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे केवल 5 मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी गई... मुझसे पहले के लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की. विपक्ष से मैं अकेली थी जो इस बैठक में भाग ले रही थी, लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई.