National

Justice Yashwant Varma News: Delhi HC जज के घर से बेहिसाब Cash बरामद, Collegium ने शुरू की जांच | SCPunjabkesari TV

15 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर बेहिसाब नगदी मिलने की सूचना से... पूरे देश में हलचल मच गई हैं... संसद से लेकर राजनीतिक गलियारों यहां तक की... न्यायिक जगत में भी... सरगर्मी बढ़ती हुई देखी जा रही हैं... इस बात का खुलासा तब हुआ जब जज के घर... बीते दिनों आग लग गई थी... ऐसे में ये मामला अब... सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गया हैं... जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में... कॉलेजियम को आंतरिक जांच की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया हैं... वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा का... दिल्ली हाईकोर्ट से तबादला कर...उन्हें उनके मूल कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में भेज दिया हैं...