Raja Bhaiya FIR News: Wife Bhanvi Singh ने Delhi में Raghuraj Pratap Singh पर किया Case, क्या मामला?Punjabkesari TV
15 hours ago देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूवे उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की पत्नी का केस इन दिनों सुर्खियों में है... हो भी क्यों ना... राजा भैया नाम ही जो ऐसा है... वो राजा भैया जिन्हें यूपी के मुख्यमंत्री रहे और बीजेपी के दिग्गज लीडर दिवंगत कल्याण सिंह ने कुंडा का गुंडा कहा था... कुंडा में हमेशा राजा भैया का सामाजिक और राजनीतिक सिक्का खनखनाता रहता है... आज तक ऐसा नहीं हुआ कि, उस सिक्के पर किसी ने भी सेंध लगा पाई हो... हालांकि, कोशिशें राजनीतिक मठाधीशों ने बहुत कीं... मगर, राजघराने से आने वाले राजा भैया ने हर बार ये साबित कर दिया कि, उनके वर्चस्व में राजघराने की खुशबू आज भी मंत्रमुग्ध कर रही है... लेकिन, क्या अब इस खुशबू पर उनकी पत्नी भानवी सिंह काली नजर डाल रही हैं?...