बीफ मामले पर मचा बवाल, Haryana में मजदूर की गई जान, Maharashtra में मिली धमकी | Mob lynchingPunjabkesari TV
3 months ago भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है.. इस देश के हर नागरिक के पास धार्मिक स्वतंत्रता है.. धार्मिक स्वतंत्रता अपने धर्म की मान्यताओं को लेकर है... इसका अर्थ यह नहीं किसी अन्य धर्म की मान्यताओं को ठेस पहुंचाई जाए... हरियाणा के चरखी-दादरी और महाराष्ट्र से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली खबर सामने आई है. दो राज्यों की इन घटनाओं में एक बात कॉमन है वह है बीफ...इन दोनों स्थानों पर बीफ के शक होने की बुनियाद पर मारपीट की गई...