Delhi Politics: LG ने Excise Policy Case में Arvind Kejriwal पर मुकदमा चलाने के लिए ED को दी मंजूरी!Punjabkesari TV
1 month ago चुनाव है... तो दिल्ली की राजनीति इन दिनों बारात के तंदूर के जैसी गर्म है... केंद्र में बैठी हुई बीजेपी एक के बाद एक... एक से बढ़कर एक... पासे फेंकने का काम कर रही है... लेकिन, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी बीजेपी के हर वार को डिस्ट्रॉय कर दे रही है... आप को कुर्सी से उतारने के लिए मानो बीजेपी हर एक जतन कर रही है... ठीक चुनाव के वक्त ही... एमसीडी को ऑर्डर देकर बांग्लादेशियों की पहचान का अभियान तेज करवाना... इतना ही नहीं... जांच के लिए केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस का तत्परता के साथ एक्टिव हो जाना... और अब उपराज्यपाल की तरफ से ED को अरविंद केजरीवाल पर एक और केस चलाने के लिए अनुमति दे देना... और सब अभी होना... जब आने वाली फरवरी तक दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने हैं... ये स्पष्ट करता है कि, आज के वक्त में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता... राजनीतिक पार्टियों पर इस कदर हावी है कि, वो अपने कंपीटीटर को गिराने के लिए देश की किसी भी स्वतांत्रिक व्यवस्था का इस्तेमाल कर सकती हैं...