बिजवासन फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी कार, जिं.दा जल गया बिजनेसमैनPunjabkesari TV
8 days ago दिल्ली के बिजवासन इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक चलती कार में भीषण आग लगने से बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात करीब 10:25 बजे की बताई जा रही है, जब कापसहेड़ा थाने में एक पीसीआर कॉल आई। पुलिस को बताया गया कि बिजवासन फ्लाईओवर के पास एक कार में भीषण आग लग गई है और उसमें एक परिवार फंसा हुआ है।