National

New Virus Outbreak in China: चीन में HMPV Virus से मची तबाही,क्या India को भी है डरने की जरूरत?|DGHSPunjabkesari TV

2 days ago

पांच साल पहले चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में मातम फैला दिया था. दो साल तक पूरी दुनिया ठप रही थी.10 से 15 लाख लोग काल के गाल में समा गए थे. ऐसे में अब वहीं चीन एक बार फिर दुनिया को डरा रहा है. चीन में एक बार फिर खतरनाक वायरस फैल रहा है. इसका नाम HMPV वायरस बताया जा रहा है. जोकि तेजी से चीन में अपना पैर पसार रहा है.