National

Bulldozer Action In Nagpur: नागपुर हिंसा के Mastermind Faheem Khan के घर पर चला Bulldozer | AurangzebPunjabkesari TV

2 days ago

17 मार्च को अफवाह के चलते बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नागपुर में हिंसा की..इस दौरान इस क्षेत्र में हिंदुओं के घरों को तोड़ा गया, वाहनों को जलाया गया.. हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके गये..इसके बाद से पुलिस ने इस क्षेत्र में कर्फयू लगा दिया.. इस मामलें में जब पुलिस  ने तब्दीश की तो यह हिंसा सुनियोजित निकली... इस हिंसा के बाद से पुलिस ने पाया की इस हिंसा का मास्टर माइंड फईम खान निकला.. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने इस फईम के घर के अवैध कब्जे को तोड़ दिया  है..यह कार्रवाई उस समय हो रही है जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक है.