National

Uttar Pradesh में 17 वर्षीय लड़के साथ अमानवीय हरकत, गई जान| UP POLICE| YOGI | Mayawati | AkhileshPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश के एक बस्ती में एक 17 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर लगातार हो रहे हिंसा और अपमान के बाद आत्महत्या कर ली.. इसमें युवा को 20 दिसंबर की रात को एक स्थानीय व्यक्ति ने जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया था.. समारोह के दौरान, उसे नंगा किया गया, बेरहमी से पीटा गया और चार व्यक्तियों ने उस पर पेशाब किया और बताया जा रहा है कि इस कृत्य को अपने फोन पर रिकॉर्ड भी किया गया है..परिवार का आरोप है कि युवा को फिर से प्रताड़ित किया जाता है.. जिसके बाद युवक आत्महत्या कर देता है.