National

Chandigarh Mayor Election: BJP ने Chandigarh चुनाव में किया बड़ा खेला, बिना बहुमत बनाया मेयर!| AAPPunjabkesari TV

1 month ago

चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुआ..इस चुनाव को बीजेपी ने अपने नाम किया है.. चुनाव में हरप्रीत बाबला को जीत मिली है..हरप्रीत बाबला ने इस चुनाव में 19 वोट अपने नाम किये.. जबकि आप कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिलें.. हरप्रीत बाबला दूसरी बार पार्षद बनी है.. वह रिटायर्ड कर्नल की बेटी है और पूर्व पार्षद देविंदर सिंह बाबला की पत्नी है..चंडीगढ़ का मेयर पद महिला कैंडिडेट के लिए आरक्षित था.