National

Haryana Assembly Election 2024: एक बार फिर गैर जाटों को तरजीह, BJP की ये कैसी मर्ज़ी? Anil Vij | NDAPunjabkesari TV

3 months ago

बात हरियाणा की जाए और जाट बिरादरी की बात ना हो... ऐसा कैसे पॉसिबल है?... लेकिन, बीजेपी ने इस बार भी ऐसा पॉसिबल करके दिखा दिया है... हरियाणा की 90 विधानसभा की सीटों के लिए आगामी 5 अक्टूबर वोट डाले जाने हैं... और इन वोटों की गिनती आगामी 8 अक्टूबर को की जानी है... इसलिए, राज्य में सियासी गणित लगाए बैठे तमाम राजनीतिक पार्टियों के मठाधीशों की रणनीति पर गहनता से विचार किया जाना बहुत जरूरी है... चूंकि, राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए उतावली बैठी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी ही है... इसलिए, बीजेपी की हर एक एक्टिविटी पर सबकी नजर है...