BJP नेता Annamalai को Chennai में TASMAC Liquor Scam के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते किया गिरफ्तार|Punjabkesari TV
4 hours ago तमिलनाडु में सियासी घमासान लगातार बढ़ रहा है.. तमिलनाडु की राजनीति में जहां डीएमके की सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रही है तो दूसरी ओर राज्य में भाषा विवाद को इस कदर बढ़ा दिया है कि उन्होने बजट वाले दिन भारतीय करंसी के सिंबल को बदल दिया.. स्टालिन केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है.. लेकिन अब बीजेपी ने तमिलनाडु ने डीएमके पर शराब घोटाले का आरोप लगाया है.. इस आरोप के खिलाफ तमिलनाडु के बीजेपी नेता धरने प्रदर्शन पर उतर गए है. लेकिन सरकार ने उन्हे गिरफ्तार कर दिया है.. तमिलनाडु की सियासत में क्या बदलाव हो रहे है आइए समझते है..