Delhi Election 2025: AAP का BJP पर आरोप, दिल्ली में वोट काट रही बीजेपी|Delhi PoliticsPunjabkesari TV
2 days ago अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर वोट कटवाने, फर्जी वोट जुड़वाने और पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है.. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली में 5000 वोट काटने के लिए और साढ़े सात हजार वोट जुड़वाने के लिए भाजपा के इशारे पर आवेदन किया गया है.. उन्होंने भाजपा पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है.. आप संयोजक ने कहा, "यह तब हो रहा है जबकि इससे पहले चुनाव आयोग घर-घर जाकर मतदाता सूची का रिवीजन कर चुका है..