National

Delhi Election 2025: BJP के Manifesto में freebies की बाढ़, Kejriwal ने कहा- AAP से किया कॉपी | PM ModiPunjabkesari TV

3 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार हर पार्टी..... मुफ्त की रेवड़ी के बूते.... चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है...इसी कड़ी में बीजेपी ने भी... अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप की तर्ज पर.... दिल्लीवासियों के लिए संकल्प पत्र जारी कर.... मुफ्त की योजनाओं की बाढ़ लगा दी है...जिसको लेकर अब सियासी खेमें में हलचल मच गई है...और हो भी क्यों न... क्योंकि बीजेपी अक्सर अरविंद केजरीवाल की मुफ्त की रेवड़ियों का जिक्र कर... उन पर तंज कसती रही है...अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजनाओं को.... बीजेपी अक्सर देश के लिए नुकसान बताती रही है...