BJP का 45वां Foundation Day आज, चुनावी कार्यक्रमों संग होगा एक और साल का आगाज़ | JP Nadda | PM ModiPunjabkesari TV
10 months ago BJP अपने पूरे यौवन पर है फिर चाहे 45 साल की BJP अपने उम्र को देखे या फिर देश में अपने वजूद को...; हालांकि जब पार्टी के करियर की शुरुआत हुई थी... तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन भाजपा को देश की जनता का प्रचंड बहुमत मिलेगा...; लेकिन नरेंद्र मोदी नाम ने ये सब कर दिखाया...; बीजेपी ना केवल देश में स्पष्ट बहुत वाली सरकार बनी बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में निकल कर सामने आई...; बीजेपी न सिर्फ देश मे स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनी... बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में निकल कर सामने आई... भारतीय जनता पार्टी आज 45वां स्थापना दिवस मना रही हैं... स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में कई जगहों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है... जहां 10 लाख से ज्यादा बूथों पर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाएंगे....