National

Delhi Election 2025: BJP ने तैयार की पूरी रणनीति, First List में देगी Surprise? AAP | Congress | INCPunjabkesari TV

1 month ago

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर... तो कांग्रेस 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है... अब बीजेपी भी जल्द प्रत्याशियों का ऐलान करने की कवायद में जुटी नज़र आ रही है... पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह के भीतर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी... जिसमें, सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी... कुछ राजनीतिक मठाधीश मान रहे हैं कि, बीजेपी इस बार दिल्ली में मध्य प्रदेश वाला फॉर्मूला भी अपना सकती है... हमने देखा था कि, किस तरह बीते मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने दिग्गज लीडर्स को चुनावी रण में उतार दिया था... सांसद से लेकर मंत्री तक... कोई भी अछूता नहीं रहा था... हो सकता है... बीजेपी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही करने वाली हो... कयास ऐसे हैं कि, बीजेपी दिल्ली के चुनावी रण में क्षेत्र के कई पूर्व सांसदों को ताल ठोकने के लिए भेज सकती है... तो कई सीटों पर नए चेहरों पर भी दांव लगाया जा सकता है...