National

आर.के पुरम विधानसभा सीट पर भाजपा की होगी बंपर जीत- अनिल शर्माPunjabkesari TV

2 hours ago

आर.के पुरम विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।  दरअसल, इस विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद लगातार अनिल शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।  अनिल शर्मा, घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।  अनिल शर्मा ने कहा कि इस बार जनता में खासकर युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है और यहां भाजपा ही जीतेगी क्योंकि यहां पर लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ा है।  अनिल शर्मा ने आर.के.पुरम के सेक्टर-8 की मार्केट में दुकानदारों से सपोर्ट की अपील की और दुकानदारों ने भी उनको जीत का आशीर्वाद दिया।