National

West Bengal में अब किस बात पर BJP-TMC में तनी, Election Commission के ऑफ़िस क्यों पहुंची टीएमसी?Punjabkesari TV

10 months ago

5 जनवरी की वो तारीख लोग भूले नहीं होंगे जब पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर रेड करने पहुंची ईडी टीम पर हमला हुआ था...  और अब बीते दिनों पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला हुआ... मामले में NIA ने एफआइआर भी दर्ज कराई थी... लेकिन अब मामला उल्टा हो गया है. स्थानीय पुलिस ने NIA अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है....