National

संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती, 'मीरां चली सतगुरु के धाम' कार्यक्रम का आयोजनPunjabkesari TV

10 months ago


Starting Montage-

'भारतीय बौद्ध संघ' द्वारा आयोजित संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के मौके पर 'मीरा चली सतगुरु के धाम' कार्यक्रम किया गया।  राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ये कार्यक्रम किया गया।  इस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और मुख्य अतिथि के तौर पर 'नेशनल अल्पसंख्यक आयोग' के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता मौजूद रहे।  भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने बताया कि ये कार्यक्रम हर साल किया जाता है और इस बार हमारी कामना है कि नरेंद्र मोदी, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 400 से ज्यादा सीटें लोकसभा में जीते।