National

Bihar में Caste Census की रिपोर्ट जारी,किस पार्टी को मिलेगा फायदा?| Bihar Caste Census Data ReleasePunjabkesari TV

1 year ago

गांधी जयंती के अवसर पर बिहार सरकार ने जातीय जनणगना की रिपोर्ट जारी की... इसके साथ ही बिहार जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है... बिहार सरकार के प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जातीय गणना पर एक किताब जारी की है... इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है... ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार 2024 से पहले नीतीश सरकार के द्वारा जातीय जनणगना की रिपोर्ट जारी करने के क्या मायने हैं... 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की क्षेत्रीय पार्टियां RJD और JDU को इसका कितना फायदा मिलेगा... बिहार में जातीय जनणगना की रिपोर्ट जारी ऐसे समय में जारी की गई जब नारी शक्ति वंदन अधिमिनयम बिल कानून बनने के बाद जातीय जनणगना पर बीजेपी और विपक्षी पार्टियों में जंग छिड़ी हुई है... लिहाजा जातीय जनणगना में बिहार सरकार को बड़ी सफलता हाथ लगी है... आइए जानते हैं कि आखिरकार बिहार में जातीय जनणगना की रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार में किसकी कितनी आबादी है