National

AAP PAC Meeting में कई बड़े फैसले, Manish Sisodia को Punjab की कमान, जानिए और क्या बदला?| KejriwalPunjabkesari TV

2 hours ago

आम आदमी पार्टी अपने संगठन में तेजी से बदलाव कर पार्टी को और मजबूती देना चाहती है...और आगामी चुनावों के लिए कई राज्यों में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करना चाहती है... अब ये सब सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पार्टी ने किन चेहरों पर दांव खेला है... और किसको किस राज्य की कमान सौंपी है...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...