National

HMPV Virus की वजह से Share Market में बड़ा नुकसान!, निवेशकों को 10 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसानPunjabkesari TV

17 hours ago

 HMPV वायरस के मरीज मिलने के बाद से शेयर बाजार में भी भारी नुकसान देखने को मिल रहा है...अब आपके मन में सवाल आया होगा कि, HMPV वायरस से शेयर बाजार में गिरावट कैसे?, अगर हम शेयर बाजार के आंकड़ों की तरफ नजर उठा कर देखें तो साफ पता लगता है कि, HMPV  वायरस के कारण  निवेशक, निवेश करने से कतरा रहे हैं..आइए इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं...