विश्व भर में शेयर बाजार में गिरावट, आर्थिक मंदी का मंडरा रहा खतरा |Share Market CrashPunjabkesari TV
5 months ago क्या एक बार फिर दुनिया 2008 की मंदी को ओर बढ़ रही है? कोविड के दौर से रिकवर होती वैश्विक अर्थव्यवस्था पर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है..इसके संकेत सोमवार को विश्व भर के शेयर बाजार में गिरावट से मिले हैं...भारत का सेंसेक्स हो या अमेरिका का डो या जापान का निक्केई पूरी दुनिया में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है..जापान के शेयर बाजार में ये गिरावट 1987 के बाद दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.. दुनियाभर में लुढ़कते शेयर बाजार ने एक बार फिर आर्थिक मंदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है...भारत के शेयर बाजार में गिरावट के पीछे के कारणों में एक वजह अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े उम्मीद से कमजोर होना है..इन्हीं आंकड़ों की वजह से कई अमेरिकी निवेशकों ने जुलाई में भारी शेयर बिक्री की है..जिससे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.. वहीं, इस समय अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से बढ़ती राजनीतिक हलचल के कारण बाजार पर असर पड़ा है.. इन सब कारणों की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार और शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई.. जिसका असर अब दुनियाभर के बाजार पर देखने को मिल रहा है.. इसके साथ ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है... कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ईरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है...इस संकट का सबसे अधिक असर क्रूड ऑयल पर पड़ सकता है...इससे वैश्विक व्यापार प्रभावित होगा... इसके चलते भी भारत के निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ है..वहीं, जापान के बाजार ने दुनियाभर के बाजार पर असर डाला है...