National

Vadodara Boat Accident से Gujarat में त्राहिमाम, कई आरोपियों पर दर्ज FIR | Bhupendrabhai PatelPunjabkesari TV

11 months ago

Vadodara में बड़ा Boat Accident, 14 लोगों की मौत, छात्रों से भरी थी नाव

वडोदरा (Vadodara) की हरनी मोटनाथ झील में एक नाव पलटने की घटना 12 स्कूली बच्चों और दो शिक्षक काल के गाल में समा गए. जिस वक्त ये हादसा (Boat Accident) हुआ, उस समय नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षक मौजूद थे. घटना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए. घटना में रेस्क्यू किए गए लोगों को एसएसजी अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.