National

बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रही थी पुणे की पार्श कार, 2 रेस्तंरा सील, 5 गिरफ्तार |Pune Hit And Run PorschePunjabkesari TV

8 months ago

पूरे देश में इस वक्त पुणे हादसे की चर्चा जोरों पर हैं... हो भी भला क्यों न आखिर रईस बाप के दारूबाज बेटे ने तेज रफ्तार कार से कहर जो मचाया और दो जिंदगियां छीन लीं.... और आरोपी की सजा मात्रा इतनी कि 300 शब्दों का निबंध लिखा और जमानत पर रिहा हो गया... आपको भी सुनकर अजीब लगा होगा, लेकिन सच्चाई यही है... ये सच्चाई सिस्टम की है... उस सिस्टम की जो सड़ चुका है...