National

तिलक विहार में 'रक्तदान शिविर' और 'फ्री मेडिकल कैंप' का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने कराया हेल्थ चैकअपPunjabkesari TV

9 hours ago

भारत मंथन ऑल इंडिया वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) द्वारा दिल्ली के तिलक विहार में रक्तदान शिविर और फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया, यह संस्था का 100वां मेडिकल कैंप था जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों ने हेल्थ चैकअप कराया।  इस मौके पर भारत मंथन ऑल इंडिया वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनकी NGO पिछले 22 सालों से कैंप लगा रही है और हर महीने अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाया जाता है।  विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनकी NGO डायमंड जुबली मना रही है।