दिल्ली में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति खंडित करने की कोशिशPunjabkesari TV
1 month ago दक्षिण दिल्ली के मसूदपुर डेरी इलाके में शहीद भगत सिंह पार्क में लगी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति के सौंदर्यीकरण में लगे मार्बल के पत्थर की पट्टी और भगत सिंह के प्रतिमा के ऊपर लगा शीशे का कवर, असामाजिक तत्व ने खंडित कर दिया। ये घटना बेहद हैरान कर देने वाली है और इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है। घटना की जानकारी लगने के बाद यहां से पूर्व निगम पार्षद मनोज महलावत इस घटना के बाबत शिकायत लेकर वसंत कुंज थाने गए और दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत देकर इस मामले की जांच की मांग की। सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए मार्बल के पत्थर और शीशा पूरी तरह से टूट गए हैं। शहीद भगत सिंह पार्क में भगत सिंह की इस मूर्ति की स्थापना पूर्व निगम पार्षद मनोज महलावत ने करवाई थी। इस पार्क में लगे शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आस्था है। क्षेत्र का कोई भी आयोजन, इसी पार्क में होता था और हर कार्यक्रम में यहां भारी संख्या में युवा इकट्ठा होते थे।