Betul Borewell Updates: Borewell में गिरे Tanmay Sahu की मौत,86 घंटे बाद हुआ था RescuePunjabkesari TV
2 years ago मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसा 6 साल का बच्चा “तन्मय” सांसों की जंग हार गया... 84 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तन्मय को बोरवेल से बाहर निकाला गया... जिसके बाद मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया... सबसे बड़ी बात तो ये है कि... मध्यप्रदेश में ये कोई पहला मामला नहीं है जब बोरवेल में गिरकर बच्चे की मौत हुई है... ऐसी कई घटनाएं आए दिन सामने आते रहते हैं... अब सवाल ये उठता है कि... इस मौत का जिम्मदार कौन हैं...; प्रदेश की शिवराज सरकार... य़ा फिर पुलिस प्रशासन....