National

Lok Sabha Elections: West Bengal के Governor CV Anand Bose पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, TMC ने घेराPunjabkesari TV

4 months ago

देशभर में जहां चुनाव का माहौल है... इस बीच पश्चिम बंगाल सियासी घमासान को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है... मगर इस बार पश्चिम बंगाल के सुर्खियों में रहने की वजह है... पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस... दरअसल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की महिला कर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है...; कोलकत्ता में एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है... महिला का आरोप है कि वो 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर राज्यपाल के पास गई थी...; तब राज्यपाल ने  उनके साथ बदसलूकी की... हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं 2 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट पर इस मामले को लेकर दावा कर रहे हैं.. और कह रहे हैं कि राजभवन में काम करने वाली महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है...; आनंद बोस ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी फायदा चाहता है, तो भगवान उनका भला करे...;  लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते...;. मैं इन सब से डरने वाला नहीं हूं और सच्चाई की जीत होगी.