National

दो घंटे तक इंतजार, CM इस्तीफा देने को तैयार... एक मांग पर फिर अटकी Mamata Banerjee | RG Kar rape casePunjabkesari TV

4 months ago

कोलकाता रेप केस मामले में 34 दिन का समय बीत चुका है...लेकिन पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है...सीबीआई अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है...देश के सर्वोच्च न्यायालय भी इस मामले में कई बार सरकार को फटकार भी लगा चुकी है...इसी बीच बंगाल के मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार है... क्या बंगाल रेप में पीड़िता की मौत महज एक सियासत बनकर रह गई है...आखिर इस केस में क्या ममता सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है... सवाल तो कई सारे है... लेकिन जवाब कौन दे सबसे बड़ा सवाल यह ही है... चलिए इस वीडियो  में जानते है कि आखिर ममता सरकार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को क्यों कहा... आखिर इस बयान के मायने क्या है....