Rajasthan में अब Bhajan Lal Sharma का राज, शपथ के बाद PM Modi ने थपथपाई पीठ | Rajasthan CM CeremonyPunjabkesari TV
1 year ago राजस्थान में आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई है... ये युग न तो वसुंधरा का है और न ही जादूगर कहे जाने वाले गहलोत का.... ये युग है भजन लाल शर्मा का... वो भजन लाल शर्मा जो पहली बार विधायक बनने के बाद सीधे मुख्यमंत्री बने हैं... जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली... भजन लाल के साथ दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली...राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई....