National

Bangladesh Protest Update: आरक्षण मुद्दे पर जल उठा बांग्लादेश, 39 मौत, 2500 जख्मी | Sheikh HasinaPunjabkesari TV

2 months ago

भारत का पड़ोसी मुल्क बंग्लादेश एक बार हिंसा की आग में सुलग रहा है... दरअसल छात्र नौकरी में आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं... दिन पर दिन ये आंदोलन हिंसक होता जा रहा है... हालात बद से बदतर होत जा रहे हैं... बता दें कि अभी तक इस हिंसा में 39 से ज्यादा लोंगो की मौत हो चुकी है, वहीं 2500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं... प्रदर्शनकारी लाठी, डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं... कई बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया... हिंसा इतनी उग्र हो गई कि बांग्लादेश के मुख्य सरकारी टीवी चैनल BTV के मुख्यालय में आग लगा दी गई... हिंसा के कारण बस-ट्रेन और मेट्रो सेवा ठप है... हिंसा पर काबू पाने के लिए हसीना सरकार ने इंचरनैट पर बैन लगा दिया है... स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मदरसों को भी अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया... पूरे देश में सेना को मोर्चे पर उतार दिया गया है.... बावजुद इसके हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है... इस घटना पर बंगल्देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश को संबोधित किया और देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की... पीएम हसीना के संबोधन के बाद हिंसा शांत होने के बजाए और उग्र हो गया... हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दाग रही है... जिससे कई लोग घायल भी हुए हैं...