National

लोक आस्था के महापर्व Chhath Puja को मनाने के लिए घर पहुंचे लोग, Patna Junction पर दिखी जबरदस्त भीड़Punjabkesari TV

1 year ago

सर-से-सर टकराती हुई भीड़, कंधे-से-कंधा टकराते हुए अपने गंतव्य तक जाते लोग, किसी के सर पर बोरी, तो किसी के हाथ में थैला, किसी के हाथ में कपड़ों से भरा बैग तो किसी के हाथ में कोई अन्य सामान. यह किसी मेले या बाज़ार का दृश्य नहीं, बल्कि यह दृश्य है बिहार के पटना जंक्शन का जहां यात्री लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर ट्रेन पकड़ने या पटना पहुंचे हैं.