अवध के राजा को ब्रज के कान्हा ने भेजी सुगंधित भेंट | Ayodhya Ram Mandir, Banke Bihari Mandir MathuraPunjabkesari TV
1 year ago 22 जनवरी को रामलला (Ramlala) अपने स्थान अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान होने जा रहे हैं. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. इस एतिहासिक पल के अवसर पर अवध के राजा को ब्रज के कान्हा ने भेंट भेजी है. बता दें कि बांके बिहारी की नगरी वृन्दावन से रामलला के लिए सप्रेम चांदी की बांसुरी, चांदी का शंख और आभूषण के साथ-साथ इत्र भेंट कर रहे हैं. बता दें कि इस उपहार को रामनगरी पहुंचाने से पहले यहां इनकी पूजा अर्चना की गई। 14 तारीख को यहां से गोपी गोस्वामी अयोध्या के लिए रवाना होंगे और उसके बाद ये चीजें भेजी जाएंगी अयोध्या में भगवान को अर्पित किया जाएगा.