National

Auto-Taxi Strike: दिल्ली-NCR में आज और कल ऑटो-टैक्सी चालकों की हड़तालPunjabkesari TV

2 months ago

दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी की हड़ताल का ऐलान किया गया है।  इस दौरान सड़क पर लाखों ऑटो-टैक्सी नदारद रहेंगे।  ऑटो ड्राइवर्स की यूनियन ने इन दो दिनों में हड़ताल की घोषणा की है।  इस दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  दरअसल, दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है, "हम कई सालों से ओला और उबर जैसी कंपनियों के बारे में सरकारों को लिख रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।  ये कंपनियां अपना पक्ष रखती हैं और सरकार अपना पक्ष रखती है, लेकिन ये धंधे चंदे के खेल की तरह चलते हैं, जिसमें सरकार भी शामिल होती है."  ऑटो और टैक्सी चालकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।  निजी ओला और उबर टैक्सियां तस्करी में शामिल हैं और शराब और नशीले पदार्थों का भी कारोबार होता है।  इन मुद्दों को लेकर हम हड़ताल करने जा रहे हैं और 22 और 23 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में सभी ऑटो और टैक्सी सेवाएं बंद रहेंगी." वहीं हड़ताल के दौरान लोगों को ट्रांसपोर्ट के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में ऑटो से सफर करने वालों की अच्छी खासी तादाद है।