National

Australia में Hindu Temple को फिर मिली धमकी|Australia Temple Attack Threat |ShivratriPunjabkesari TV

2 years ago

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर लागातार खालिस्तानियों के निशाने पर बने हुए हैं... शिवरात्री के मौके पर मेलबर्न के काली मंदिर में खालिस्तानियों की ओर से मंदिर के पुजारी को नई धमकी मिली है... कॉलर ने कहा कि खालिस्तान जिंदाबाद कहने पर ही शिवरात्रि मनाने की अनुमति होगी... साथ ही शिवरात्रि कार्यक्रम में 5 बार ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगवाने की धमकी दी है... मंदिर के पुजारी को फोन कर कहा गया है कि मंदिर में भजन और पूजा बंद करें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.