National

RajyaSabha:Jagdeep Dhankhar के खिलाफ Opposition लाया No Confidence Motion, क्या कहता है Constitution?Punjabkesari TV

1 month ago

भारत में सरकारें बदलती रहीं है...लेकिन कभी संवैधानिक पदों पर... किसी ने उंगली नहीं उठाई.... भारत के इतिहास में पहली बार... उपराष्ट्रपति को हटाने का नोटिस दिया गया है...ये नोटिस राज्यसभा के सभापति...जगदीप धनखड़ के खिलाफ...इंडिया गठबंधन ने दिया है... कांग्रेस ने देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है....हालांकि, सदन का जो नंबर गेम है... उससे सभापति की कुर्सी से... धनखड़ को हटाना आसान नहीं है... राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही जगहों का नंबर... धनखड़ के पक्ष में है.... ऐसे में सवाल उठता है कि फिर विपक्ष ने... धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस क्यों दिया है...? और इस अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया क्या है...?