Maharashtra-Jharkhand में होने वाला है चुनाव, CEC Rajiv Kumar ने क्या-क्या कहा? | BJP | JMMPunjabkesari TV
1 month ago महराष्ट्र और झारखंड में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है..कुछ दिनों का और समय है.... जब महराष्ट्र और झारखंड में चुनावी बिगुल बज जाएंगा... लेकिन चुनावी तारीखों आने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कुर्सी के पेटी बांध चुकी है...और बांधे भी क्यों न विधानसभा चुनाव जो होने वाला है...झारखंड विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है और राज्य में 81 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने है...इस बार झारखंड में दो करोड़ उनसठ लाख से अधिक मतदाता अपने मता का प्रयोग करेंगे.... तो वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है.. अब इस प्रदेश में होने वाले विधानसभा की तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस. संधू के साथ मिलकर रांची में समीक्षा बैठक की.... दो दिवसीय इस दौरान राजनीतिक दलों और राज्य के अधिकारियों की ओर से उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की गई...भारत निर्वाचन आयोग की टीम की जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी के साथ मैराथन बैठक हुई..