एनकाउंटर में दबोचा गया आरोपी, हत्या-लूट की वारदात को देता था अंजामPunjabkesari TV
2 hours ago दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में हत्या और लूट की वारदात को पुलिस ने सुझाते हुए एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसी की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस को इनके पास से हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और पुलिस की मानें तो कुछ अन्य बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।