National

Shekhawat संग Gehlot का ठहाका, Congress ने ‘भजन’ को CM बनाया? | Rajasthan New CM | Bhajan Lal SharmaPunjabkesari TV

1 year ago

वीडियो को ज़रा गौर से देखिए, एक कांग्रेस के दूत हैं, तो दूजे पीएम मोदी के किचन कैबिनेट के नेता हैं. एक साथ मंच साझा कर रहे हैं. खूब बतिया रहे हैं. मुस्कुरा रहे हैं. मिलने आने वाले शख़्स का ख़ूब आदर और सत्कार कर रहे हैं. राजनीति का समांगी मिश्रण राजस्थान की सरज़मीन पर खूब भा रहा है. मौका है, राजस्थान के नवनिर्वाचित सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के पूर्व कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत को इस तरह मंच साझा करते देख दर्शकों की सरसरी नज़र उन पर जाकर टिक गई और तब से यूजर्स इस क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल कर रहे हैं.